Jammu-Kashmir Firing: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बुधवार (26 फरवरी) को सेना की गाड़ी पर हमला हुआ था. इस घटना को अंजाम देकर आतंकी तुरंत मौके से फरार हो गए. सेना के जवानों ने इलाके की पूरी तरह घेराबंदी कर ली है और सर्च ऑपरेशन जारी है. 

व्हाइट नाइट कॉप्स की ओर से बताया गया है कि अखनूर इलाके के सुंदरबनी में आतंकियों ने गुरुवार को भारतीय सेना के काफिले पर फायरिंग की. आतंकियों की गोलीबारी से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ और हमारे सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. सेना की ओर से कहा गया है कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल अपने ही सैनिकों के हताहत होने का झूठा दावा कर रहे हैं. यह गलत और जानबूझकर किया गया दुष्प्रचार है. अपराधियों को मार गिराने के लिए फिलहाल तलाशी अभियान जारी है.

 

सूत्रों की ओर से बताया था कि रौजारी के सुंदरबनी सेक्टर में बुधवार की दोपहर करीब 12.45 बजे सेना की एक गाड़ी पर 4 से 5 राउंड फायरिंग हुई. आंतकी इस घटना को अंजाम देकर तुरंत मौके से फरार हो गए. इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है.

इलाके में सुबह से ही चल रहा था सर्च ऑपरेशन 

बताया गया कि जहां पर ये हमला हुआ, वो सुंदरबनी इलाका एलओसी से सटा हुआ है. यहां सुबह से ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, उसी दौरान सेना का गाड़ी पर हमला हुआ. हालांकि इस पर सेना ने अबतक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है. ये इलाका पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ है, इसलिए पुलिस को फिलहाल वहां नहीं जाने दिया गया. सेना ही वहां सर्च ऑपरेशन चला रही है. पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. 

बीती 7 फरवरी को मारे गए थे 7 घुसपैठिए

भारतीय सेना ने 7 फरवरी को पाकिस्तान के 7 घुसपैठियों को मार गिराया था, वो जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. इनमें से 2-3 पाकिस्तानी सेना के जवान थे, जबकि कुछ अल बद्र संगठन से जुड़े हो सकते हैं. यह संगठन पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूहों में से एक है, जो भारतीय क्षेत्र में हिंसा फैलाने की कोशिश करता रहता है.