Terror Attack Plan: पाकिस्तान में बैठे आतंक के सरगना हर वक्त सीमापार से भारत में किसी न किसी नापाक हरकत की फिराक में रहते हैं. अब एक अहम खबर सामने आई है, जिसमें खुलासा हुआ है कि पाक में बैठे जैश-ए-मोहम्मद के आका संघ को निशाना बनाने की फिराक में हैं.

Continues below advertisement

नागपुर में संघ के रेशिमबाग में मौजूद डॉ हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर के अलावा कुछ अन्य संवेदनशील स्थानों की रेकी जैश ए मोहम्मद से संबंधित एक शख्स के जरिए किये जाने की जानकारी सामने आयी है. पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने इस बात की पुष्टि की है. इस खुफिया जानकारी के बाद संघ के रेशिमबाग कार्यालय के साथ-साथ संघ मुख्यालय की सुरक्षा को चाकचौबंद कर दिया गया है. बहरहाल इससे ज्यादा जानकारी पुलिस की तरफ से नहीं दी गई है.

एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) का रहने एक युवक जुलाई 2021 मे नागपुर में रहा था. पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के इशारे पर उसने नागपुर में संघ के कार्यालय की रेकी करने की कोशिश की थी.

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें- ABP C-Voter Survey: चुनाव में वोटिंग के लिए वैक्सीन जरूरी हो? लोगों ने दिए ये जवाब

हाल ही में यह युवक कश्मीर में पम्पोर पुलीस स्टेशन क्षेत्र में ग्रेनेड के साथ पकड़ा गया. रेकी करने वाले युवक से पूछताछ करने पर इस इस संबंध में बड़ी बात सामने आई. फिलहाल उससे अन्य जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है 

ये भी पढ़ें- ABP News C Voter Survey: कानून-व्यवस्था, सरकार का काम या पीएम मोदी की छवि...चुनाव में क्या होगा सबसे प्रभावी मुद्दा? जनता ने दिया चौंकाने वाला जवाब