श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में दिल्ली घमाके का आरोपी जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर नूर मोहम्मद मारा गया है. नूर मोहम्मद को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मारा है. दिल्ली धमाके का आरोपी नूर पैरोल पर रिहा होने के बाद से फरार था. सेना के अधिकारियों ने बताया, ‘‘जैश-ए-मोहम्मद के डिवीजनल कमांडर नूर मोहम्मद तंत्री उर्फ नूर तराली पुलवामा के साम्बूरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया.’’ उन्होंने बताया कि आतंकवादी का शव और हथियार बरामद कर लिये गये हैं. अधिकारियों ने बताया कि अभियान अभी जारी है.