Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि पीएम इस मामले पर बहस से भाग रहे है. कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा, "13 दिसंबर को लोकसभा में घटना पर प्रधानमंत्री ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि इस मामले पर बहस की नहीं, जांच की जरूरत है और जांच चल रही है."


जयराम रमेश ने कहा कि बुधवार (13 दिसंबर) को जो हुआ और जिस तरह से हुआ, उसे लेकर  इंडिया अलायंस की सभी पार्टियां गृह मंत्री के बयान की मांग कर रही हैं और यह मांग आगे भी जारी रहेगी. प्रधानमंत्री मामले में बहस से भाग रहे हैं. 






'बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा की भूमिका पर सवाल'
उन्होंने कहा, "13 दिसंबर को लोकसभा में घुसने वाले आरोपियों को प्रवेश दिलाने में मदद करने वाले मैसूर के बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा की भूमिका पर सवाल उठाए जाएंगे." संसद की शीतकालीन सत्र को दौरान बुधवार को लोकसभा में उत्पात मचाने वाले दो आरोपियों सागर शर्मा और मनोरंजन डी के पास बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के रिफ्रेंस वाला विजिटर पास था.


पीएम मोदी ने घटना को बताया चिंताजनक
इससे पहले पीएम मोदी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में पीएम इस घटना को बेहद दुखद और चिंताजनक बताया है. उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे पर वाद-विवाद या प्रतिरोध के बजाय इसकी गहराई में जाना जरूरी है. ऐसा करने पर ही मामले का समाधान मिल सकेगा.


'मामले की जांच की जा रही है'
उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा रहा है. घटना की गंभीरता को कम करने नहीं आंका जाना चाहिए. स्पीकर महोदमय ओम बिरला गंभीरता के साथ इस मामले को लेकर सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जांच एजेंसियों की तरफ से भी इस मामले की सख्ती से जांच की जा रही है.


पुलिस ने अब तक 6 लोगों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चार आरोपियों को घटना वाले दिन पकड़ा था, जिसमें सागर और मनोरंजन के अलावा नीलम और अमोल शिंदे शामिल थे. वहीं, मामले के साजिशकर्ता ललित झा को एक दिन बाद, जबकि रविवार को छठे आरोपी महेश कुमावत को गिरफ्तार किया.