Jairam Ramesh On New Zealand PM: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने एक चौंकाने वाली घोषणा में कहा कि वह अगले महीने पद छोड़ देंगी. इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय राजनीति को उनके जैसे लोगों की जरूरत है. उन्होंने महान क्रिकेट कमेंटेटर विजय मर्चेंट का भी जिक्र किया.

दरअसल, गुरुवार को अर्डर्न ने घोषणा की कि वह छह साल तक सत्ता में रहने के बाद अगले महीने पद छोड़ देंगी. अब उनके पास नेतृत्व करने के लिए कुछ खास नहीं बचा है. 42 वर्षीय अर्डन 2017 में प्रधानमंत्री चुने जाने पर दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला प्रमुख बनीं थी.

क्या कहा जयराम रमेश ने?

ट्वीट में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "महान क्रिकेट कमेंटेटर विजय मर्चेंट ने अपने करियर के चरम पर संन्यास लेने के बारे में कहा था कि 'तब जाओ जब लोग पूछेंगे कि वह क्यों जा रहा है. ये नहीं कि वह क्यों नहीं जा रहा है. कीवी पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने कहा है वह अपना पद छोड़ रही हैं, भारतीय राजनीति को उनके जैसे और लोगों की जरूरत है."

कांग्रेस के आगामी प्लान की दी जानकारी

बता दें कि कांग्रेस 26 जनवरी से पूरे देश में 'हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा' शुरू करेगी. यह एक चुनाव अभियान होगा जिसमें पार्टी कार्यकर्ता राहुल गांधी के एक पत्र की प्रतियां और केंद्र सरकार के खिलाफ आरोप पत्र लेकर गांवों का दौरा करेंगे. जयराम रमेश ने बताया हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा 26 जनवरी से 26 मार्च तक दो माह तक चलेगी. उन्होंने कहा, "भारत जोड़ो यात्रा में इस्तेमाल नहीं हो रहा कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में इस्तेमाल होगा.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: गंभीर आरोपों के बीच बढ़ाई गई बृजभूषण के घर पर सुरक्षा, आखिर किस बात का सता रहा डर?