Jairam Ramesh On PM Modi: लोकसभा में संव‍िधान पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर‍िवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने देश के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू से लेकर राहुल गांधी पर संविधान पर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया. इस बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर पलवार करते हुए कहा कि वह (पीएम मोदी) बस नेहरू के बारे में सोचते रहते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपनी विफलताओं और वर्तमान चुनौतियों से राष्ट्र का ध्यान भटकाने के लिए पूर्व पीएम नेहरू का हवाला देते हैं.

'नेहरू के बिना क्या करेंगे पीएम मोदी?'

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेहरू के बिना क्या करेंगे, जिनके बारे में वह हमेशा सोचते रहते हैं? उन्होंने कहा, “अपनी विफलताओं से राष्ट्र का ध्यान भटकाने के लिए नेहरू जरूरी  है, जिन वर्तमान चुनौतियों पर वह (मोदी) पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं, उनसे राष्ट्र का ध्यान भटकाने के लिए नेहरू आवश्यक हैं.” 

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता के लालच में संविधान को बार-बार लहूलुहान किया, जबकि 2014 में आई उनकी सरकार की नीतियों और फैसलों का उद्देश्य संविधान की दृष्टि के अनुरूप भारत की ताकत और एकता को बढ़ावा देना है."

कांग्रेस ने संविधान को छिन्न-भिन्न किया- पीएम मोदी

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस और गांधी-नेहरू परिवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस यात्रा में पचपन साल तक एक परिवार ने राज किया और इस परिवार की कुविचार, कुरीति और कुनीति की परंपरा निरंतर चल रही है." उन्होंने कहा, ‘‘75 साल की इस यात्रा में 55 साल, एक ही परिवार ने राज किया है. जब भारत अपने संविधान के 25 साल मना रहा था, तब हमारे देश का संविधान छिन्न-भिन्न कर दिया गया था. आपातकाल लगा दिया गया."

नेहरू पर संविधान बदलने का आरोप लगाया

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद 1952 तक अस्थायी व्यवस्था थी क्योंकि चुनाव नहीं हुए थे और अंतरिम व्यवस्था थी. उन्होंने कहा, ‘‘राज्यों में भी चुनाव नहीं हुए थे, जनता का कोई आदेश नहीं था और 1951 में इन्होंने अध्यादेश के जरिए संविधान को बदला और अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला किया. यह संविधान निर्माताओं का भी अपमान था. जब संविधान सभा में उनकी कुछ न चली तो जैसे ही मौका मिला, उन्होंने अभिव्यक्ति की आजादी पर हथौड़ा मार दिया.

ये भी पढ़ें : Kerala News: हनीमून से लौट रहा था कपल, रास्ते में हुआ भीषण सड़क हादसा, परिवार के 4 लोगों की हुई मौत