Congress Attack on BJP: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) जारी है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जमीन पर उतरने की कोशिशों में लगी हुई है. इसी बीच बीजेपी, कांग्रेस पार्टी पर लगातार हमले कर रही है. वहीं आज कोलकाता में कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को निशाने पर लिया.
'आज ही कांग्रेस ने एक चुनाव जीता है'
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा, "कांग्रेस पार्टी मरी हुई नहीं, कांग्रेस पार्टी जिंदा है. मैं मोदी जी और गुलाम नबी आजाद को बता देना चाहता हूं कि आज ही हमने चुनाव जीता है. लद्दाख हिल काउंसिल के टेमिसगाम उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी को भारी अंतर से हराया है."
'कांग्रेस मुक्त भारत कभी नहीं हो सकता'
जयराम रमेश ने विपक्ष के एकजुट होने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां संगठन की बात करती हैं, लेकिन कांग्रेस के बिना मजबूत विपक्ष नहीं बन सकता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत कभी नहीं हो सकता. जयराम रमेश ने कहा, "कांग्रेस पार्टी एक हाथी और कांग्रेस पार्टी को कोई नहीं मिटा सकता."
'भारत जोड़ो यात्रा बूस्टर खुराक है'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस के लिए 'बूस्टर खुराक' और देश की राजनीति के लिए 'निर्णायक एवं परिवर्तनकारी क्षण' है.
जयराम रमेश ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा की इस टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा कि भारत पहले से ही एकजुट है और यात्रा करके इसे पुन: जोड़ने की कोई आवश्यकता नहीं है. कांग्रेस नेता ने कहा, "मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि देश मुख्यतया तीन वजहों से टूट रहा है - आर्थिक असमानता, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक निरंकुशता."
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता ने शेयर की चीते के साथ तस्वीर, कहा- मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए तमाशा कर रहे पीएम मोदी