Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच पिछले दस दिनों से जंग जारी है. इस बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के महासचिव दिपांकर भट्टाचार्य, जेडीयू नेता केसी त्यागी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर, बीएसपी सांसद दानिश अली और आरजेडी सांसद मनोझ झा सहित कई नेता फलस्तीन के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए नई दिल्ली में स्थित उसके दूतावास पहुंचे.
दिपांकर भट्टाचार्य ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''हम यहां एकजुटता और चिंता जताने आए हैं. हम चाहते हैं कि शांति कायम हो.'' फलस्तीन के राजदूत के साथ मीटिंग करने के बाद केसी त्यागी और मणिशंकर अय्यर सहित कई विपक्षी नेताओं ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया है.
दरअसल फलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने सात अक्टूबर की सुबह इजरायल पर रॉकेट अटैक किया था. इस दौरान घुसपैठ भी कई. इसके बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि हम युद्ध में हैं और इसे जीतेंगे.
क्या स्थिति है?न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इजराइली सेना के हवाले से बताया कि गाजा में 199 लोगों को बंधक बनाकर रखा गया है, यह संख्या पूर्व के अनुमानों से अधिक है. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, दोनों साइड से 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है.
हमास शासित गाजा पट्टी में लगभग 23 लाख लोग रहते हैं, जहां पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई है. पीटीआई के मुताबिक, फलस्तीन के चरमपंथी समूह हमास के साथ जारी युद्ध के चलते इजरायल ने गाजा पट्टी में भोजन, पानी और ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी है. इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सोमवार को कहा कि क्षेत्र की ‘‘पूर्ण रूप से घेराबंदी की जाएगी.