Israel-Hamas War News: इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने रविवार को कहा कि उन्हें एक स्विमिंग पूल और एक खेल के मैदान के नजदीक हमास के रॉकेट लॉन्चर मिले हैं. टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ ने हमास के बुनियादी ढांचे को उजागर करने और नष्ट करने के प्रयासों के बीच रॉकेट-लॉन्चिंग स्थानों का पता लगाने वाले सैनिकों के फुटेज साझा किए.

खेल के मैदान और पार्क में मिला रॉकेट लॉन्चर

फुटेज से पता चलता है कि 551वीं ब्रिगेड के सैनिकों को बच्चों के स्विमिंग पूल से लगभग पांच मीटर (16 फीट) दूर और उत्तरी गाजा पट्टी में आवासीय घरों से लगभग 30 मीटर की दूरी पर चार भूमिगत लॉन्चर मिले. रिपोर्ट के अनुसार, एक अन्य क्लिप में 401वीं ब्रिगेड के सैनिकों को एक खेल के मैदान और एक मनोरंजन पार्क परिसर के भीतर कई रॉकेट लॉन्चरों का पता लगाते हुए दिखाया गया है.

हमास नागरीकों बना रहा अपना ढाल

आईडीएफ ने कहा, "यह हमास की ओर से नागरिक आबादी को मानव ढाल के रूप में निरंतर उपयोग करने का एक और प्रमाण है. उसने वेस्ट बैंक में रातभर की छापेमारी के दौरान एक आईएस ऑपरेटिव को भी मार गिराया है और 18 हमास सदस्यों सहित 36 वांछित फिलिस्तीनियों को हिरासत में लिया है."

आईएस से जुड़े फिलिस्तीनी पर क्या बोला IDF

आईडीएफ ने हाल ही में इजरायल में जेल जाने तक आईएस से जुड़े फिलिस्तीनी नबील हलबिया को गिरफ्तार करने के लिए येरुसलम के बाहरी इलाके में अबू दिस गांव में प्रवेश किया था. 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले के बाद हमास-इजरायल के बीच जंग जारी है. इजरायल के जवाबी हमले में गाजा पट्टी में हजारों लोगों की जानें जा चुकी है. 

बीते दिनों हमास की सैन्य विंग अल-कासिम ब्रिगेड ने कहा था कि इजरायल हमले में 60 बंधक लापता हो गए थे, उनमें 23 के शव मलबे में फंसे मिले. इजरायल गाजा पट्टी में हमास के ठिकाने को खोजकर तबाह करने में लगा हुआ है. उत्तरी गाजा में एयर स्ट्राइक करने से पहले इजरायल वहां के लोगों को दक्षिण गाजा जाने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 2024 में अभ‍िषेक बनर्जी के खिलाफ इस MLA ने ठोका चुनाव लड़ने का दावा, कहा- 'बना दूंगा पूर्व सांसद'