शख्स ने पूछा क्या बाली जाना सुरक्षित होगा, सुषमा का जवाब- ‘ज्वालामुखी से बात करनी होगी’
एबीपी न्यूज़ | 09 Aug 2018 08:14 PM (IST)
ट्विटर पर कुछ लोग उनकी हाजिरजवाबी से खुश नजर आए तो कुछ लोगों ने इस तरह के सवाल पूछने के लिए उस शख्स की आलोचना भी की.
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से एक शख्स ने पूछा कि क्या इंडोनेशिया में बाली का सफर करना सुरक्षित रहेगा इस पर उनका जवाब आया कि इसके लिए तो मुझे वहां ज्वालामुखी से बात करनी पड़ेगी. स्वराज के इस जवाब पर खबर पब्लिश होने तक 11,000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और इसे 2000 बार रीट्वीट किया गया है. उस शख्स ने टि्वटर पर स्वराज से संपर्क किया और पूछा कि क्या 11 अगस्त से 17 अगस्त के बीच बाली जाना सुरक्षित रहेगा और क्या सरकार ने इस संबंध में कोई परामर्श जारी किया है. शख्स ने अपने ट्वीट में इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास और बाली में महावाणिज्य दूत को भी टैग करते हुए स्वराज की सलाह मांगी. स्वराज ने जवाब दिया, ‘‘मुझे वहां पर ज्वालामुखी से बात करनी पड़ेगी.’’ ट्विटर पर कुछ लोग उनकी हाजिरजवाबी से खुश नजर आए तो कुछ लोगों ने इस तरह के सवाल पूछने के लिए उस शख्स की आलोचना भी की. यह भी पढ़ें- तीन तलाक बिल में संशोधन को कैबिनेट की मंजूरी, मामलों में जमानत दे सकता है मजिस्ट्रेट दलितों के प्रदर्शन में राहुल गांधी: कहा- 2019 में मोदी को हराएंगे, कमजोरों की सरकार बनाएंगे NDA के हरिवंश बने राज्यसभा के उपसभापति, बीके हरिप्रसाद के 105 के मुकाबले 125 मत मिले किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार संसद आए जेटली, 16 अगस्त से फिर संभालेंगे वित्त मंत्रालय