नई दिल्लीः बाबा गोरखनाथ मठ के महंत योगी आदित्यनाथ अब उत्तर प्रदेश के मुखिया हैं. लेकिन अब तक सीएम हाउस में बाबा गोरखनाथ की प्रतिमा नहीं है. ऐसे में 5 कालीदास मार्ग पर जल्द ही बाबा गोरखनाथ की प्रतिमा स्थापित होने वाली है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि सीएम आवास पर ये मूर्ति कब तक स्थापित होगी.
गोरखनाथ मंदिर के पुजारी पंडित रामानुज त्रिपाठी ने एबीपी न्यूज को बताया कि बाबा गोरखनाथ खुद शिवभक्त थे. योगी आदित्यनाथ बाबा गोरखनाथ के विचारों के अनुयायी हैं. ऐसे में अब विचार चल रहा है सीएम आवास पर बाबा गोरखनाथ की प्रतिमा भी लगाई जाए. गोरखपुर मंदिर में बाबा गोरखनाथ की कई प्रतिमाएं हैं. लेकिन मंदिर की प्रतिमाएं काफी बड़ी हैं ऐसे में जयपुर में छोटी प्रतिमा बनवाने पर विचार चल रहा है. माना जा रहा है कि मूर्ति करीब 1 से 2 फुट के बीच हो सकती है. मूर्ति की स्थापना का काम 5 दिन तक चलता है.
वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम निवास 5 कालीदास मार्ग पर पूजा हुई और नवरात्र के पहले दिन योगी आदित्यनाथ का गृह प्रवेश होने के बाद अब सीएम आवास पर द्वादश शिवलिंग पहुंच चुका है.