इम्फाल: मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में मणिपुर के मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी ओकराम इबोबी सिंह के खिलाफ थोबल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. इरोम की पार्टी पीपल्स रीसर्जेन्स ऐंड जस्टिस एलायंस (पीआरजेए) के समन्वयक इरेन्ड्रो लेइचोनबाम ने बताया कि वह थोबल सीट से चुनाव लड़ेंगी.
तीसरी बार मुख्यमंत्री हैं ओकराम इबोबी सिंह सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए जाने जानी वाली इरोम राजनैतिक रूप से नौसिखिया है जबकि इबोबी सिंह की अगुवाई में कांग्रेस लगातार तीसरी बार अपना कार्यकाल पूरा करने जा रही है. मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीन फरवरी को 60 प्रत्याशियों की एक सूची जारी की थी जिसके मुताबिक मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह थोबल से मैदान में उतरेंगे.
पिछले साल खत्म किया था 16 साल का अनशन पिछले साल अगस्त में 44 वर्षीय लौह महिला ने अपने 16 साल से चले आ रहे आमरण अनशन को खत्म कर घोषणा की थी कि वह मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं ताकि वह अफस्पा को निरस्त करने की दिशा में काम कर सकें.
दो सीटों पर लड़ेंगी चुनाव पिछले साल अक्तूबर में अपनी पार्टी पीआरजेए के गठन की घोषणा करते समय इरोम ने कहा था कि वह दो सीटों- थोबल और खुरई से चुनाव मैदान में उतरेंगी. लेइचोनबाम ने बताया कि पार्टी ने शर्मिला के लिए थोबल में प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. हालांकि उनके खुरई से चुनाव लड़ने के बारे में कुछ नहीं कहा गया.