पटना में शुक्रवार शाम से ही भारी बारिश के कारण बिहार विधानसभा परिसर और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास समेत कई इलाकों में जलजमाव हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक पटना में शुक्रवार से 145 मिलीमीटर बारिश हुई है जो कि एक दशक में सबसे अधिक है. विभाग ने बताया कि सुबह में गरज के साथ बारिश हो रही थी, पटना या आसपास के इलाकों में वज्रपात से किसी की मौत की सूचना नहीं है. सुबह नौ बजे तक बारिश रूक गयी लेकिन तब तक घुटनों तक जलजमाव हो गया और श्रीकृष्णपुरी तथा पटेल नगर समेत शहर के ज्यादातर इलाकों में बारिश से जलजमाव हो गया. विधानसभा भवन के चारों ओर पानी ही पानी दिख रहा था और कुछ दूरी पर स्थित उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आधिकारिक बंगले का भी यही हाल था.



कार्टूनः इरफान