यूपी में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव 10 जुलाई को होना है. इससे पहले 8 जुलाई को कई जिलों में ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान जमकर हिंसा हुई. कई जगहों पर दो गुटों के बीच हाथापाई भी हुई. भीड़ ने प्रत्याशी समर्थकों के साथ मारपीट की. करीब आधा दर्जन लग्जरी गाड़ियों को भी तोड़ दिया. पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा. आज के कार्टून में इसी मुद्दे पर चिंता व्यक्त की गई है. कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि राजनीतिक पार्टियां हिंसा का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है और यही लोकतंत्र के लिए दुख की बात है. कार्टून में 'हिंसा' कहती दिख रही है कि "स्थिति नियंत्रण में है.... मेरे!"

इरफान का कार्टून