Irfan ka Cartoon: T20 World Cup बना Team India के लिए 'Exit 20'!
Irfan ka Cartoon: भारत के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर फैंस अलग-अलग अंदाज में अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. कुछ फैंस सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर टीम इंडिया को जमकर कोस रहे हैं.

Irfan ka Cartoon: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में रविवार को न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारत की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद भी खत्म हो गई. न्यूजीलैंड की अफगानिस्तान पर जीत से भारतीय क्रिकेट प्रेमी निराश हैं. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है. इरफान का कहना है कि T20 वर्ल्ड कप में कप लाने की उम्मीद भारत के लिए इस बार भी खत्म हो गई है. दर्शकों को सिर्फ निराशा हाथ लगी है. अब देखना ये होगा कि विज्ञापनों में ज्यादा दिखायी देने वाले और खेल में कम दिखायी देने वाले हमारे ये खिलाड़ी क्या दोबारा अपनी फॉर्म में आएंगे?
अफगानिस्तान पर क्यों टिकी थी भारत की उम्मीदें?
टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआत में ही एक के बाद एक 2 मुकाबले हार जाने के बाद टीम इंडिया शुरू से ही वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी थी. उसकी एकमात्र उम्मीद यही थी कि न्यूजीलैंड भी ग्रुप के 2 मुकाबले हार जाए, ताकि नेट रन रेट के आधार पर भारत सेमीफाइनल में जगह बना सके. पाकिस्तान तो न्यूजीलैंड को पहले ही हरा चुका था. अन्य टीमों में अफगानिस्तान से ही उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हो न सका.
हर मोर्चे पर फेल रही अफगानिस्तान की टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान कहीं भी नहीं टिक सका. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान महज 124 रन बना सका. जवाब में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें-
T20 WC: 6,6,6,6,6,6...Shoaib Malik की तूफानी पारी पर Sania Mirza का Reaction वायरल
Source: IOCL





















