Irfan ka Cartoon: रायबरेली दौरे पर हनुमान मंदिर पहुंचीं प्रियंका गांधी, देखिए इस मुद्दे पर आज का कार्टून
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है. मंदिरों का दौरा करने का दौर शुरू हो गया है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार बैठकें कर रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचीं. प्रियंका ने सबसे पहले चुरुवा बॉर्डर पर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा ने कांग्रेस को मंदिर जाना सिखा दिया. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है. कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने वाली कांग्रेस पार्टी अब जगह-जगह खुद ही मंदिर ढूंढ रही है. प्रियंका गांधी अभी राय बरेली पहुंचीं, राहुल गांधी वैण्णो देवी मंदिर गए. कहीं ऐसा न हो कि इस चक्कर में न तो भगवान मिले और न ये वाली स्थिति दोबारा हो जाए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















