Irfan ka Cartoon: पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने धमकी दी है कि अगर उनकी पार्टी की राज्य सरकार मादक पदार्थ पर विशेष जांच दल (SIT) की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करती है तो वह आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने इसी मुद्दे पर आज कार्टून बनाया है.
कार्टून में लिखा है- अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना देंगे नवजोत सिंह सिद्धू! अपनी बात तो वह मान नहीं रहे, लगता है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से ही कहलवाना पड़ेगा!
सिद्धू ने आमरण अनशन की धमकी दीसिद्धू ने कहा, 'हजारों युवा मादक पदार्थ के चलते बर्बाद हो गए, माताओं ने अपने बेटे खो दिए. रिपोर्ट को सार्वजनिक करने से रोकने का कोई अदालती आदेश नहीं है. फिर आपको इसे सार्वजनिक करने से किसने रोक रखा है. हम जानना चाहते हैं कि पिछले मुख्यमंत्री रिपोर्ट को दबा कर क्यों बैठे हुए थे.' उन्होंने 2015 में एक धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी से जुड़े मामलों पर कहा, बेअदबी को लेकर सिद्धू एक बार फिर न्याय मांग कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने हाल ही में मांग की थी कि मादक पदार्थ पर विशेष कार्य बल की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए और 'नार्को-आतंकवाद' के लिए जिम्मेदार बड़े लोगों को पकड़ने के लिए एक समयबद्ध जांच शुरू की जाए.