महाराष्ट्र में कोरोना संकट के साथ अब बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है. यहां बाढ़ और भूस्खलन समेत बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 149 हो गई. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक एक लाख 31 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है. कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुश्किलें दोगुनी हो चुकी हैं. उनके कंधे पर 'कोरोना' पहले से सवार था अब दूसरे कंधे पर 'बाढ़' भी आकर बैठ गई है. इस तरह उन्हें परेशानी का डबल डोज मिल चुका है. ये देखना होगा कि उन पर इसका क्या असर होगा और कैसे छुटकारा पाएंगे.
Irfan Ka Cartoon: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के दूसरे कंधे पर भी संकट! देखें इरफान का कार्टून
एबीपी न्यूज | 26 Jul 2021 10:44 AM (IST)
महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में इस हफ्ते की शुरुआत में हुई भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है. रायगढ़ जिले के तालिये गांव हुआ सबसे घातक भूस्खलन हुआ है.
इरफान का कार्टून