कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच देश की राजधानी दिल्ली में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं. उधर कोरोना वायरस के मामले भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर का संकट बढ सकता है. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून के जरिए कोरोना से सावधान किया है. अपने कार्टून के बारे में बताते हुए इरफान ने कहा, 'चलो स्कूल चले हम. ये मैं नहीं कह रहा हूं, ये कोरोना कह रहा है क्योंकि दिल्ली में स्कूल खुल चुके हैं. कोरोना ने बहुत तैयारी की हुई है. इसलिए ध्यान रखना है कि खबरदार अगर कोरोना को स्कूल के अंदर आने दिया. बच्चों और उनके माता-पिता को ध्यान रखना होगा कि कोरोना से सावधानी रखी जाए और कोरोना को स्कूल ही क्या देश से भी बाहर कर दें.'

Continues below advertisement

 

Continues below advertisement