दिल्ली में सितंबर में शनिवार शाम तक 383.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो इस महीने में 77 सालों में सबसे अधिक है. भारी बारिश के बाद सड़कों पर भरे पानी में बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा नाव लेकर 'राफ्टिंग' करने पहुंच गए और शहर के कोने-कोने में 'राफ्टिंग' का 'प्रबंध' करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है. कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि दिल्ली में बारिश का 77 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. एयरपोर्ट पर पानी भर गया, हवाईजहाज डूब गए. हालांकि इस तरह की तस्वीरें देश में मामुली बारिश होने पर भी दिखाई देती हैं और लोग परेशान हो जाते हैं. सवाल ये है कि आखिर कब ऐसी तस्वीरों का सिलसिला रुकेगा. कौन जिम्मेदार है और उन्हें कब पकड़ा जाएगा.
Irfan ka Cartoon: दिल्ली की लीला गजब.. प्लेन को बनाया नाव! देखिए इरफान का खास कार्टून
एबीपी न्यूज | 12 Sep 2021 10:50 AM (IST)
दिल्ली में शनिवार को रिकॉर्ड स्तर की बारिश हुई. दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ, अहम सड़कों पर यातायात बाधित हुआ और पानी में डूबे अंडरपासों में गाड़ियां फंस गई.
कार्टूनिस्ट इरफान