Irfan Ka Cartoon Today: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने किसानों के मुद्दे को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा है. इसके बाद से चारों ओर उनकी ही चर्चा हो रही है.  मुजफ्फरनगर में 'किसान महापंचायत' में भीड़ का एक छोटा सा वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए, वरुण गांधी ने कहा, "मुजफ्फरनगर में आज लाखों किसान विरोध में एकत्र हुए हैं. वे हमारे अपने मांस और खून हैं. हमें फिर से जुड़ने की जरूरत है. हम सम्मानजनक तरीके से उनके दर्द, उनकी बात को समझें और उनके साथ मिलकर काम करें." मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने आज इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है. कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि बीजेपी के 'मिनिस्टर इन वेटिंग' वरुण गांधी के सब्र का बांध लगता है अब टूट चुका है. उन्होंने मन बना लिया है कि अपने खाली समय को किसानों के लिए लगाएं. देखना ये है कि उनका ये नया रुख और क्या रंग खिलाएगा.