Irfan ka Cartoon: बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को एक बड़ी राहत देते हुए आर्यन खान, अरबाज मर्चेट और मुनमुन धमेचा को जमानत दे दी. एनसीबी ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर चलती कथित रेव पार्टी पर छापा मारने के बाद आरोपी तिकड़ी के साथ अन्य पांच को 2 अक्टूबर को हिरासत में लिया था. अगले दिन (3 अक्टूबर) उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया और पिछले 27 दिनों से वे अपने-अपने घर से दूर हैं. इस मामले ने समूचे देश का ध्यान खींचा है. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है.
कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि आर्यन खान के जेल से बाहर निकलने के बाद भी NCB के ग्लयारे में उसका नाम बहुत दूर तक गूंजेगा. क्योंकि इस मामले की कई पर्ते सामने आ गई हैं.
ये भी पढ़ें-PF Interest Rate: सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.5 प्रतिशत के ब्याज दर को मंजूरी दी