कांग्रेस आलाकमान ने भले ही एक दलित नेता को पंजाब का मुख्यमंत्री बना दिया है. लेकिन पंजाब कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. कैप्टन अमरिंदर सिंह अभी भी नाराज हैं. वह चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ समारोह में नहीं पहुंचे. अंदरुनी विवाद ज्यों का त्यों बना हुआ है. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है. कार्टूनिस्ट इरफान ने कहा, ये कार्टून कांग्रेस की जुगाड़ पॉलिटिक्स के ऊपर है. कांग्रेस ने पंजाब के अपने ढांचे को दुरस्त करने की बजाये उसपर दलित छप्पर (तिरपाल) डाल दिया है. ये छप्पर छोटी मोटी बारिश का सामना तो कर लेगा. लेकिन क्या आगे आने वाले तूफान का सामना कर पाएगा, ये देखना दिलचस्प होगा.
Irfan ka Cartoon: चलो पंजाब में कम से कम छत पड़ गई! देखिए आज का कार्टून
एबीपी न्यूज | 20 Sep 2021 12:36 PM (IST)
नवनियुक्त दलित-सिख मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली. चन्नी पंजाब में मुख्यमंत्री बनने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति हैं.
इरफान का कार्टून