पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी के कई नेताओं का पार्टी से मोहभंग हो गया है. चुनाव में टीएमसी को मिली प्रचंड जीत के बाद एक के बाद एक कई नेता बीजेपी छोड़ ममता के साथ चल दिए हैं. ऐसे में अब लॉकेट चटर्जी को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि लॉकेट चटर्जी बीजेपी छोड़ टीएमसी के साथ जा सकती हैं. इसी मुद्दे पर कार्टूनिस्ट इरफान ने कार्टून बनाया है और चेताया है कि अपने कीमती समान की रक्षा स्वंय करें. इस कार्टून के जरिए उन्होंने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर भी तंज किया है.
Irfan ka Cartoon: 'लॉकेट' की सुरक्षा को लेकर बीजेपी हो जाए सतर्क, देखिए इरफान का कार्टून
एबीपी न्यूज़ | 28 Sep 2021 02:40 PM (IST)
Irfan ka Cartoon: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के महिला नेता लॉकेट चटर्जी टीएमसी में शामिल हो सकती हैं. इसी खबर के बीच इरफान ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए बड़ी बात कही है.
इरफान का कार्टून