Iqra Hasan In Parliament: संसद में अखिलेश यादव की सांसद इकरा हसन ने क्यों बोला, 'शेम-शेम', जानें
Iqra Hasan In Parliament: कौशांबी से सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज जब केन्द्र सरकार को घेरते हुए कुछ आंकड़े पेश कर रहे थे तब कैराना सांसद इकरा हसन सरकार के लिए 'शेम-शेम' कहती नजर आईं.

Iqra Hasan In Parliament: कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन लोकसभा में अपने साथी सांसद का हौंसला बढ़ाते नजर आईं. कौशांबी से सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज जब पहली बार संसद में बोल रहे थे तो इकरा उनके द्वारा रखे जा रहे तथ्यों का समर्थन करती दिखीं. इस दौरान जब-जब पुष्पेंद्र सरोज ने सरकार को घेरते हुए सवाल पूछे तो इकरा ने सरकार को लानत भी भेजी यानी वह सरकार के लिए 'शेम-शेम' कहते देखी गईं. पुष्पेंद्र की पूरी स्पीच के दौरान इकरा ने तीन बार केंद्र सरकार के लिए 'शेम-शेम' कहा.
कौशांबी सांसद पुष्पेंद्र ने अपने भाषण की शुरुआत राष्ट्रपति अभिभाषण से की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जी ने अपने अभिभाषण में महाकुंभ में मारे जाने वाले लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट की यह अच्छी बात है लेकिन क्या उनकी सहानुभूति केवल उन 30 लोगों के लिए थी जो यूपी सरकार का आंकड़ा है या उन 700 लोगों के लिए भी थी, जो जमीनी आंकड़ा है. पुष्पेंद्र ने जब यह बात कही तो इकरा हसन ने यूपी सरकार के लिए 'शेम-शेम' कहा. इस दौरान बाकी विपक्षी सांसद भी 'शेम-शेम' कहते नजर आए.
बढ़ती बेरोजगारी और छुआछूत पर भी 'शेम-शेम'
पुष्पेंद्र ने जब देश में बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी का जिक्र करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी बढ़ गई है और मनरेगा का बजट भी सरकार ने 30% तक कम कर दिया है. तब भी इकरा ने केन्द्र सरकार के लिए 'शेम-शेम' कहा. आखिरी में जब पुष्पेंद्र ने देश में अभी भी मौजूद छुआछूत की स्थिति पर अपनी बात रखते हुए यह कहा कि जब मैं चुनाव के लिए अपना पर्चा देने गया था तो मेरे हाथों से पर्चा इसलिए नहीं लिया गया क्योंकि मैं दलित समाज से आता हूं. तब भी इकरा समेत सभी सपा सांसदों ने 'शेम-शेम' कहा.
यह भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















