नई दिल्ली: आईपीएल में आज है फाइनल की जंग। मुंबई और पुणे के बीच रात 8 बजे हैदराबाद में फाइनल खेला जाएगा। मुंबई दो बार आईपीएल चैम्पियन रह चुकी है. इस बार उसके सामने फाइनल में वो टीम है जो मुंबई को इस आईपीएल में तीन बार हरा चुकी है, पहली बार फाइनल में पहुंची पुणे की टीम फिर बड़ा उलटफेर कर सकती है।


क्या पुणे को हराकर आईपीएल में फिर होगा रोहित का राज?
इस सवाल का जवाब अगर आंकड़ों में तलाशे तो नतीजे ये दिखाई देते हैं. आईपीएल के इस सीजन से पहले मुंबई पिछले दस सालों में दो बार अपना दमकर दिखाकर ही चैम्पियन बनी है. मुंबई की टीम अब तक 4 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है.


साल 2010 में वो फाइनल नहीं जीत पाई लेकिन 2013 और 2015 में मुंबई ने अपना दम दिखाया चैम्पियन बनी. दोनों ही बार मुंबई ने धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स को फाइनल में मात दी.


इस आईपीएल में भी मुंबई ने हार के साथ शुरुआत की थी. हार का पहला जख्म पुणे ने ही दिया था. लेकिन इसके बाद मुंबई ने लय पकड़ी. लीग मैचों में 14 मैचों में से 10 मैच मुंबई ने जीते और चैम्पियनों की तरह अंक तालिका में टॉप पर बनी रही.


मुंबई की टीम के महारथी
मुंबई के पास बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम है. रोहित शर्मा, लेंडल सिमंस, हार्दिक पांड्या, केरॉन पोलार्ड, पार्थिव पटेल, नीतीश राणा, कृणाल पांड्या जैसे धाकड़ बल्लेबाज शामिल हैं. इसके अलावा किसी भी वक्त मैच का रुख बदलने की क्षमता रखने वाले जसप्रीत बुमराह, मिचेल मैक्लेगन, मिचेल जॉनसन, लसिथ मलिंगा, कर्ण शर्मा जैसे गेंदबाज भी हैं.


किसके दम पर फाइनल में उतरेगी पुणे?
इस सवाल का बेहद सीधा और जवाब है दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर और ठंडे दिमाग के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी. इस सीजन में वो पुणे टीम के कप्तान तो नहीं हैं लेकिन बल्लेबाजी के सुल्तान जरूर हैं.


मुंबई को हराकर ही पुणे ने फाइनल में पहली बार एंट्री मारी है. धोनी ने मुंबई के खिलाफ 26 गेंद पर 40 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 5 छक्के लगाए. इस सीजन में धोनी ने 280 रन बनाए हैं.


पुणे की टीम के महारथी
कप्तान स्टीव स्मिथ, युवा राहुल त्रिपाठी और रहाणे बल्लेबाजी को मजबूती देते हैं तो गेंदबाजी में जयदेव उनादकट और वाशिंगटन सुंदर मुंबई को रोकेंगे. उनादकट ने इस सीजन में अब तक 22 तो वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 8 विकेट निकाले हैं.