नई दिल्ली: वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश किया. जैसी कि उम्मीद थी, वित्त मंत्री ने लोकसभा चुनाव से पहले पेश हुए इस बजट में टैक्स में बड़ी छूट का ऐलान किया. एलान के मुताबिक 5 लाख तक कमाने वालों को कोई भी टैक्स नहीं देना होगा. अब तक 2.5 लाख तक की आय पर टैक्स में छूट थी. हालांकि टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
इनकम टैक्स छूट पर फैसले को ऐसे समझें आयकर छूट सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है. यानी 5 लाख रुपए तक की कमाई वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. लेकिन अगर आपकी आय 5 लाख रुपए से ज्यादा है तो आपको फायदा नहीं होगा.
इसके अलावा अब तक मिलने वाले 40000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया है. यहीं नहीं 40000 रुपये तक के एफडी ब्याज पर अब आपको कोई टीडीएस नहीं देना होगा. इसके साथ ही सालाना 2.40 लाख रुपये तक के हाउस रेंट पर टीडीएस नहीं देना होगा. हालांकि टैक्स दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
हमने महंगाई की कमर तोड़ दी वित्त मंत्री ने जैसे है टैक्स छूट का एलान किया, लोकसभा में मोदी मोदी के नारे लगने लगे. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमने कमर तोड़ महंगाई की ही कमर तोड़ दी. बजट भाषण के दौरान इस दौरान वित्त मंत्री ने सदन में फिल्म उरी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उरी फिल्म देखकर मजा आ गया. इसके बाद बीजेपी सांसदों ने hows the josh के नारे भी लगाए.
Budget 2019: पहली बार देश का रक्षा बजट बढ़ाकर 3 लाख करोड़ पहुंचा
Budget 2019: चुनाव से पहले बजट में किसान, कामगार और मध्यम वर्ग पर मोदी सरकार मेहरबान
बजट 2019: बजट पर कुछ ऐसा रहा राजनीति से जुड़े लोगों का रिएक्शन