अरुंधति रॉय को लेकर बीजेपी सांसद परेश रावल का विवादित ट्वीट, सोशल मीडिया पर 'हंगामा'
एबीपी न्यूज | 22 May 2017 01:18 PM (IST)
परेश रावल.
नई दिल्ली : अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर 'पद्म श्री' अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने लेखक अरूंधति रॉय को लेकर एक विवादित ट्वीट कर दिया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है. यह ट्वीट भी काफी शेयर हो रहा है. 'आर्मी जीप पर पत्थरबाजों को बांधने के बजाए अरुंधती रॉय को बांधा जाए' असल में परेश रावल ने ट्वीट में लिखा है कि 'आर्मी जीप पर पत्थरबाजों को बांधने के बजाए अरुंधति रॉय को बांधा जाए.' 21 मई की रात को ट्वीट किया गया है. इस ट्वीट पर छह हजार से ज्यादा लाईक आ चुके हैं जबकि तीन हजार से ज्यादा बार इसे रीट्वीट किया गया है. जिसमें एक युवक को जीप की बोनट पर बैठा कर घुमाते देखा गया था गौरतलब है कि सेना की वीडियो पर बहुत बवाल हुआ था जिसमें एक युवक को जीप की बोनट पर बैठा कर घुमाते देखा गया था. सेना ने इस मामले में जांच भी की थी. इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी रस्साकशी हुई थी.