कांग्रेस नेता अशोक तंवर की 'रैली में फंसी' एंबुलेंस, नवजात की मौत, खट्टर सरकार ने दिये जांच के आदेश
हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी की सरकार के खिलाफ राफेल पोलखोल यात्रा निकाल रही है. कल रोहतक में कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने साइकिल रैली का आयोजन किया था. आरोप है कि इसी रैली में एक एंबुलेंस फंस गई और इसमें एक नवजात सवार थी, जिसकी मौत हो गई.

नई दिल्ली: हरियाणा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की साइकिल रैली में एंबुलेंस के फंसने से एक नवजात की कथित तौर पर मौत हो गई. इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. बीजेपी ने तंवर पर संवेदना खोने का आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस नेता ने सफाई देते हुए कहा है कि उनकी रैली में फंस कर बच्ची की मौत नहीं हुई है. राज्य की बीजेपी सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं.
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, ''मुख्मंत्री ने रोहतक के एसपी से पूरे मामले की जांच के लिए कहा है. मैंने स्वास्थ्य विभाग के डीजी ने कहा है प्राथमिक जांच के बाद वे आज रिपोर्ट दें. हम इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे और एफआईआर दर्ज की जाएगा.''
अशोक तंवर ने गोहना में कहा, ''हमें दुख है कि बच्ची की मौत हुई है. हम इसपर राजनीति नहीं करना चाहते हैं. अगर एफआईआर दर्ज किया जाता है तो लापरवाही के आरोप में अस्पताल के खिलाफ दर्ज किया जाना चाहिए.''
CM ordered for investigation by SP Rohtak. I've ordered DG Health Services to file report today after preliminary investigation. We'll take strict action&file FIR: Anil Vij,Haryana Min on death of an infant after his ambulance allegedly got stuck in Congress' Ashok Tanwar's rally pic.twitter.com/BUoknHrFko
— ANI (@ANI) August 23, 2018
तंवर ने जान गंवाने वाली बच्ची के पिता का एक वीडियो भी साझा किया. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, ''यह वह दुखी पिता की वीडियो है, जो साफ तौर पर बता रहे हैं कि बच्चे की मौत के लिए अस्पताल, डॉक्टर, बिना ऑक्सीजन और मेडिकल स्टाफ की एंबुलेंस जिम्मेदार है. मीडिया लोकतंत्र का एक स्तंभ है उन्हें रिपोर्टिंग करने से पहले तथ्यों को जान लेना चाहिए था. बच्चे के निधन से हम दुखी है, श्रद्धांजलि.''
यह वह दुखी पिता की वीडियो है, जो साफ तौर पर बता रहे हैं कि बच्चे की मौत के लिए अस्पताल,डॉक्टर,बिना ऑक्सीजन व मेडिकल स्टाफ की एंबुलेंस जिम्मेदार है। मीडिया लोकतंत्र का एक स्तंभ है उन्हें रिपोर्टिंग करने से पहले तथ्यों को जान लेना चाहिए था। बच्चे के निधन से हम दुखी है, श्रध्दांजलि। pic.twitter.com/9jOK5vRx4u
— Ashok Tanwar (@AshokTanwar_INC) August 23, 2018
आपको बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी की सरकार के खिलाफ 'Rafale_पोलखोल_Yatra' साइकिल रैली निकाल रही है.

कल रोहतक में कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने साइकिल रैली का आयोजन किया था. आरोप है कि इसी रैली में एक एंबुलेंस फंस गई और इसमें एक नवजात सवार थी, जिसकी मौत हो गई.
राहुल पर बीजेपी का पलटवार, कहा- कांग्रेस अध्यक्ष ने ISIS से तुलना कर देश का मजाक बनाया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















