Rotomac Group Chairman Died: कई दिनों से बीमार चल रहे रोटोमैक ग्रुप के चेयरमैन विक्रम कोठारी ने मंगलवार सुबह को अंतिम सांस ली है. बैंकों के 3700 करोड़ रुपये हड़पने के मामले में फंसे रोटोमैक ग्रुप के मालिक विक्रम कोठारी कई हजार करोड़ के बैंक फ्राड के आरोपी थे. वह दो साल जेल में रहने के बाद बीमार होने की वजह से जमानत पर बाहर थे. इसी मामले में गिरफ्तार उनका बेटा राहुल कोठारी अभी भी जेल में सजा काट रहा है. 


2018 में सीबीआई के छापे के बाद आए थे चर्चा में


गौरतलब है कि रोटोमैक पेन के निर्माता और रोटोमैक समूह के चेयरमैन कोठारी 3700 करोड़ के बैंक फ्राड के आरोपी थे. वह 2018 में सीबीआई के छापों के बाद गिरफ्तार किए गए थे. वह अपनी बीमारी की वजह से पिछले छह महीने से जमानत पर बाहर थे. वहीं सीबीआई के अलावा ईडी भी उनके केस की जांच कर रही है. 18 फरवरी को उनके यहां सीबीआई के छापे के बाद वह चर्चा में आए थे और तभी उनको गिरफ्तार भी किया गया था. 


90 के दशक में पेन किंग नाम से थे मशहूर


गौरतलब है कि विक्रम कोठारी 90 के दशक में पेन किंग के नाम से कारोबारी जगत में मशहूर थे. उन्होंने अपनी पेन का कारोबार दुनिया के 38 देशों में फैलाया था.  उनके ब्रांड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान और रवीना टंडन दोनों ही एक समय रोटोमैक पेन के ब्रांड एंबेस्डर हुआ करते थे. उनके ब्रांड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके ब्रांड ने एक समय कई  दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय पेन कंपनियों को मार्केट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. 


Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में लग सकता वीकेंड कर्फ्यू, निजी संस्थानों में 50% WFH, DDMA की बैठक में फैसला


यूपी में लागू हो सकता है Weekend Curfew, सिनेमाहॉल, मॉल, स्वीमिंग पूल को लेकर भी बढ़ेगी सख्ती