इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सोमवार की देर रात सीएनजी और पीएनजी गैस के दाम बढ़ाने का ऐलान किया. इसे 2 मार्च 2021 यानि मंगलवार की सुबह 6 बजे से लागू कर दिया गया. सीएनजी की कीमत में 70 पैसे प्रति किलो का इजाफा किया गया जबकि पीएनजी में 91 पैसे प्रति एससीएम की बढ़ोतरी की गई है.

इसके साथ ही, कंपनी ने कई ट्वीट कर यह बताया कि देश के बाकी शहरों में गैस की कीमत में क्या बदलाव किया गया है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कीमत में इजाफे के बाद सीएनजी 49.08 रुपये जबकि पीएनजी 28.36 प्रति एससीएम हो गई है.

सीएनजी-पीएनजी के बढ़े दाम 

मुजफ्फरनगर और शामली में सीएनजी की कीमत अब बढ़कर 57.25 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई तो वहीं पीएनजी की मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में बढ़ी कीमत 32.67 रुपये प्रति एससीएम हो गई है.

रेवाड़ी में सीएनजी की कीमत 54.10 रुपये जबकि पीएनजी का दाम बढ़कर 28.46 रुपये प्रति एससीएम हो गया है. करनाल और कैथल में सीएनजी की बढ़ी कीमत अब 51.38 हो गई तो वहीं दूसरी तरफ करनाल में अब पीएनजी 28.46 प्रति एससीएम हुई है.

कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में सीएनजी की रिवाज्ड कीमत अब 60.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. हालांकि, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कहा कि गुरुग्राम में सीएनजी की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है और वहां पर ये 53.40 रुपये ही मिलेगी.

ये भी पढ़ें: CNG हो सकती है सस्ती, पीएम के ऐलान के बाद नेचुरल गैस के GST दायरे में आने की उम्मीद बढ़ी