दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को धूल भरी आंधी के कारण टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा, जिसके कारण पायलट को अंतिम समय में लैंडिंग रोकनी पड़ी. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार रविवार (1 जून, 2025) को रायपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 6E 6313 कुछ देर हवा में चक्कर लगाने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गई.

लैंडिंग रद्द करने के बाद पायलट ने यात्रियों को बताया कि हवा की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई है इस कारण उन्होंने एयरपोर्ट की ओर जाने वाली उड़ान रोक दी है और मौसम ठीक होने तक ऊंचाई पर उड़ान भरने की कोशिश जारी है.

'हवा की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई'लैंडिंग रद्द करने के बाद पायलट ने यात्रियों को बताया कि हवा की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई है इस कारण उन्होंने एयरपोर्ट की ओर जाने वाली उड़ान रोक दी है और मौसम ठीक होने तक ऊंचाई पर उड़ान भरने की कोशिश जारी है.

बीते दिनों पंजाब में ओलावृष्टि में फंस गया था एक विमानये घटना ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिन पहले ही दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद श्रीनगर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में भयंकर उथल-पुथल मच गई थी. पंजाब के पठानकोट के पास विमान भीषण ओलावृष्टि में फंस गया था.

पायलट ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश का किया था अनुरोध खराब मौसम के कारण इंडिगो फ्लाइट के पायलट ने तूफान से बचने के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने का अनुरोध किया था. हालांकि, भारतीय वायु सेना के उत्तरी नियंत्रण और लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल दोनों ने अनुरोध को अस्वीकार कर दिया. भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते संबंधों के कारण भारतीय उड़ानों के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है. उड़ान के दौरान एक प्वाइंट पर जहाज 8,500 फीट प्रति मिनट की तेज गति से उतरा. फ्लाइट बाद में सुरक्षित रूप से श्रीनगर में उतरा, लेकिन उसके आगे के हिस्से को नुकसान पहुंचा था.

ये भी पढ़ें:

शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी पर कोलकाता पुलिस बोली- 'कई नोटिस दिए, लेकिन हर बार हुई फरार'