इंडिगो की उड़ानों में बड़े पैमाने पर हुई देरी और कैंसिलेशन के बाद कंपनी ने संकट प्रबंधन टीम बनाई है. कंपनी की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने कहा कि यह टीम हालात पर नजर रखकर स्थिति को सामान्य करने की कोशिश करेगी.

Continues below advertisement

बोर्ड की मीटिंग के बाद लिया गया फैसलाइंटरग्लोब एविएशन की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि जैसे ही उड़ानों के कैंसिल और लेट होने की समस्या सामने आई, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की तुरंत बैठक बुलाई गई. इस बैठक में प्रबंधन टीम ने स्थिति की गंभीरता और कारणों की जानकारी बोर्ड सदस्यों को दी.

कंपनी ने बनाया क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुपबयान के अनुसार बोर्ड मीटिंग के बाद फैसला लिया गया कि एक क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (CMG) बनाया जाए. इस ग्रुप में चेयरमैन विक्रम सिंह मेहता, बोर्ड डायरेक्टर्स ग्रेग सरेट्स्की, माइक व्हिटेकर, अमिताभ कांत, और कंपनी के सीईओ पीटर एल्बर्स शामिल हैं. यह टीम लगातार स्थिति की निगरानी कर रही है और प्रबंधन से अपडेट ले रही है कि उड़ानों को सामान्य बनाने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं.

Continues below advertisement

ग्राहकों को राहत देने के लिए कदमकंपनी ने कहा कि बोर्ड सभी प्रभावित यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए तुरंत कदम उठा रहा है. यात्रियों को कैंसिलेशन पर रिफंड और तारीख बदलने पर अतिरिक्त शुल्क में राहत दी जा रही है.

DGCA ने जारी किया शो-कॉज नोटिसइधर, उड़ानों की भारी अव्यवस्था को लेकर DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को शो-कॉज नोटिस जारी किया है. DGCA ने कहा कि हाल के दिनों में इंडिगो की उड़ानों में भारी लेट और कैंसिलेशन से यात्री परेशान हुए हैं और यह योजना और संसाधन प्रबंधन में बड़ी लापरवाही का परिणाम है.

क्या है देरी की बड़ी वजह?पिछले एक हफ्ते से इंडिगो की कई उड़ानें लेट या कैंसिल हो रही हैं. इसका बड़ा कारण DGCA द्वारा लागू किए गए नए FDTL (Flight Duty Time Limitations) नियम, 'जिसकी वजह से अचानक पायलट और क्रू की कमी हो गई' को बताया गया है.