नई दिल्ली: भारत के सोनम वांगचुक और भरत वटवानी को प्रतिष्ठित रमन मैग्सेस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. सोनम वांचगुक ने विज्ञान, शिक्षा, संस्कृति और पर्यावरण के क्षेत्र में अतुलनीय काम किया तो वहीं भरत वटवानी ने मानसिक रूप से बीमार हजारों लोगों को उनके परिवारों से मिलवाने का काम किया. बता दें कि रमन मैग्सेसे अवार्ड को एशिया का नोबल पुरस्कार भी कहा जाता है.

आमिर खान ने सुपरहिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' में फुंसुख वांग्ड़ू का जो किरदार निभाया था वो सोनम वांगचुक पर ही आधारित था. सोनम वांगचुक और भरत वटवानी के अलावा कंबोडिया में हुए नरसंहार में किसी तरह को खुद को बचाने वाले शख्स का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इस साल कुल छह लोगों को यह अवार्ड दिया जा रहा है.

इस साल के पुरस्कार की घोषणा करते हुए रमन मैग्सेसे अवार्ड फाउंडेशन के अध्यक्ष कारमेंटिका अबेला ने कहा कि इस साल के विजेता एशिया की उम्मीद हैं. इन्होंने अपनी खोज से समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है.

रमन मैग्सेसे अवार्ड एशिया का सबसे प्रतिष्ठित नागरिक अवार्ड है. इसकी शुरुआत 1957 में फिलीपींस के तीसरे राष्ट्रपति की एक प्लेन क्रैश में हुई मौत के बाद हुई थी. यह सम्मान हर साल उत्कृष्ट काम करने वाली संस्था या व्यक्ति को दिए जाता हैं. इस साल के अवार्ड 31 अगस्त को मनीला में दिए जाएंगे.