Ranveer Allahbadia Controversy : YouTuber-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने इंडियाज गॉट लैटेंट शो में अश्लील टिप्पणी करने के बाद चर्चा का विषय बने हुए हैं. मामलाा सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, यहां तक की जज ने उन्हें जोरदार फटकार भी लगाई है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि शो में, जिस कंटेसटेंट से रणवीर से ने अश्लील टिप्पणी की थी उसे शो खत्म होने के बाद क्या कहा था? शो के दौरान वहां मौजूद के दर्शक ने खुलासा किया.

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर मुंबई के मोहित खुबानी ने एक वीडियो पोस्ट किया और कहा, “समय रैना के उस शो में वह मौजूद थे और जिस कंटेस्टेंट से रणवीर इलाहाबादिया ने अश्लील टिप्पणी की थी, उससे रणवीर ने शो के बाद कई बार पूछा कि ‘सॉरी आपको बुरा तो नहीं लगा’. मुझे पता है कि वह सॉरी ये सारी चीजों फिक्स नहीं कर सकती.”  मोहित खुबानी ने अपने वीडियो में यह भी बताया कि वही कंटेस्टेंट शो जीत गया और रणवीर इलाहाबादिया ने उसे स्टेज पर गले भी लगाया. 

नहीं जानते लोग कि शो में क्या हुआ था?

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट करने के बाद मोहित खुबानी ने लिखा इंडियाज गॉट लैटेंट शो में यही हुआ था यह पूरी तरह से अनफिल्टर्ड है और इस वीडियो को मैं बाद में हटा सकता हूं. मोहित ने आगे लिखा कि मैं चाहता था कि लोग जाने की उस एपिसोड में हुआ क्या था. मैं नहीं चाहता कि मेरे पसंदीदा क्रिएटर को बिना किसी कारण के नफरत मिले, क्योंकि आधे लोगों को यह भी नहीं पता कि उस एपिसोड में हुआ क्या था, जैसे की होस्ट यह सुनिश्चित करते हैं कि, जब वह कोई मजाक करते हैं तो सामने वाला कंटेस्टेंट सहज महसूस करे. 

‘मुझे समय बहुत पसंद है’

मोहित खुबानी ने आगे लिखा, “लोग हंसने के लिए कॉमेडी देखते हैं. अगर आप कॉमेडी में आपत्तिजनक चीज डालते हैं तो कॉमेडी का कोई मतलब नहीं रह जाता, क्योंकि हर कोई मजाक नहीं सुन सकता. इसलिए अगर आप मजाक करते हैं तो आपको मजाक करते समय सभी की बात सुननी होगी. मोहित ने बताया कि मुझे समय बहुत पसंद है और वह सबसे विनम्र शख्स हैं, जिससे मैंने इंडियाज गॉट लैटेंट से पहले कभी देखा है. मैं उसे शो में जाता था और वह आदमी बहुत अच्छा है.” 

कोर्ट ने लगाई फटकार

मंगलवार (18 फरवरी, 2025) को इस मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को जमकर फटकारा और उनकी टिप्पणियों को अश्लील बताया और यह तक कहा कि उन्हें अपने कार्यों पर शर्मिंदा महसूस करना चाहिए. फिलहाल उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज करने की अनुमति नहीं दी गई है. 

यह भी पढ़ें- कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़, जो कोर्ट में बोले- इनके मजाक से नफरत, लेकिन...