Indian Student Handcuffing Row: अमेरिका के नेवार्क एयरपोर्ट से एक भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर वापस भेज दिया गया. इस मामले को लेकर काफी विवाद हो रहा है. भारत में अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि अमेरिका लीगल टूरिस्ट का स्वागत करेगा लेकिन अवैध प्रवेश, वीजा का दुरुपयोग या अमेरिकी कानून का उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं करेगा. इसके साथ ही दूतावास ने ये भी कहा कि अमेरिका की यात्रा करने का कोई अधिकार नहीं है.
वहीं, अमेरिका में भारत का दूतावास लगातार अमेरिकी अधिकारियों से इस बारे में संपर्क में हैं. विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी एयरपोर्ट पर और भारत में अमेरिकी दूतावास के सामने भारतीय छात्र की हिरासत का मुद्दा उठाया है. भारत को अब तक यह जानकारी नहीं मिली है कि पूरा घटनाक्रम क्या है, किस आधार पर हिरासत में लिया गया, भारतीय युवक का फ़ाइनल डेस्टिनेशन क्या था? विदेश मंत्रालय की इस मामले पर नजर है.
अमेरिकी दूतावास ने क्या कहा?
भारत में अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "संयुक्त राज्य अमेरिका अपने देश में वैध यात्रियों का स्वागत करना जारी रखता है. हालांकि, संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा करने का कोई अधिकार नहीं है. हम अवैध प्रवेश, वीजा का दुरुपयोग या अमेरिकी कानून के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं कर सकते और न ही करेंगे."
कैसे आया मामला सामने?
यह मामला तब तूल पकड़ने लगा जब एक एनआरआई ने हथकड़ी लगाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा कि अधिकारियों ने छात्र के साथ एक अपराधी की तरह व्यवहार किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, "मैंने कल रात नेवार्क हवाई अड्डे से एक युवा भारतीय छात्र को निर्वासित होते देखा - हथकड़ी लगाए, रोते हुए, एक अपराधी की तरह व्यवहार करते हुए. वह अपने सपनों को पूरा करने आया था, कोई नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं. एक एनआरआई के रूप में, मैं असहाय और दुखी महसूस कर रहा था. यह एक मानवीय त्रासदी है."
सोशल मीडिया यूजर कुणाल जैन के मुताबिक, छात्र हरियाणवी भाषा में बोल रहा था और जोर देकर कह रहा था कि वह पागल नहीं है, लेकिन अधिकारी उसे पागल दिखाने की कोशिश कर रहे थे. जैन ने कहा, "ये बच्चे सुबह वीजा पाने के बाद उड़ान भर लेते हैं. किसी कारणवश वे आव्रजन अधिकारियों को अपनी यात्रा का कारण नहीं बता पाते और उन्हें अपराधियों की तरह बांधकर शाम की उड़ान से वापस भेज दिया जाता है. हर दिन ऐसे 3-4 मामले सामने आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में ऐसे मामले और भी बढ़ गए हैं."
ये भी पढ़ें: हथकड़ी लगाई और जमीन पर पटक दिया! भारतीय छात्र के साथ अमेरिका में अपराधियों जैसा टॉर्चर