Train Cancelled List of 1 June 2022: भारतीय रेलवे (Indian Railway)  दुनिया का चौथा और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क (Rail Network) है. रेलवे को आम भारतीयों की लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. हर दिन लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से ट्रैवल करके अपने गंतव्य स्थान (Destination Address)  तक पहुंचते हैं. ऐसे में रेलवे भी यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखता है. लेकिन, कई बार भिन्न-भिन्न कारणों से ट्रेनों को कैंसिल (Cancel Train List), डायवर्ट (Divert Train List) और रिशेड्यूल (Reschedule Train List)  करना पड़ता है. ऐसे में यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है.


बता दें कि ट्रेन को कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल करने के पीछे कई अलग-अलग कारण है. कई बार खराब मौसम जैसे बाढ़, तूफान आदि के कारण ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. इसके अलावा रेल की पटरियों की मरम्मत के कारण भी ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancel List of 1 June 2022) करना पड़ता है. हर दिन बड़ी संख्या में ट्रेन रेल की पटरियों पर दौड़ती है. ऐसे में उनका सही रखरखाव बहुत जरूरी है. ऐसे में इस कारण भी ट्रेन को कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल करना पड़ता है. अगर आप भी आज ट्रेन से कहीं ट्रैवल करने वाले हैं तो एक बार आज की डायवर्ट, रिशेड्यूल या कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक करनी चाहिए. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.


रेलवे ने किया 210 ट्रेनों को किया रद्द, 9 ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट में छपी जानकारी के मुताबिक आज यानी 1 जून 2022 को कुल 210 ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं 9 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. वहीं कुल 7 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. रिशेड्यूल ट्रेनों में ट्रेन नंबर 12856, 12864, 15904, 17650, 18520 और 22601 शामिल है. अगर आप भी रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें.


रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करने का तरीका-
1. रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/  की वेबसाइट पर विजिट करें.
2. Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें.
3. कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
4. यह तीनों की लिस्ट चेक करके ही घर से बाहर निकलें.


ये भी पढ़ें-


ATF Price Cut: हवाई ईंधन हुआ सस्ता, आज इतने कम हो गए ATF के रेट, क्या कम होंगे फ्लाइट के किराए!


Gold Price Update: सोने के दाम आज सपाट, चांदी में आई भारी गिरावट-जानें लेटेस्ट रेट्स