Indian Railways Tatkal Ticket Booking: इंडियन रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इससे असली यात्रियों को जरूरत के समय आसानी से कंफर्म टिकट मिल सकेगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी दी है. रेलवे का कहना है कि जिन यात्रियों के आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक होंगे, उन्हें तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट में टिकट बुक करने का मौका मिलेगा. दूसरी ओर, आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंटों को इन शुरुआती 10 मिनट में टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी. इसका मतलब यह है कि आम यात्रियों को टिकट बुक करने में अधिक सुविधा मिलेगी, बशर्ते उनका अकाउंट आधार से जुड़ा हो.
20 लाख अकाउंट्स मिला संदिग्ध रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, रेलवे ने ऐसे एजेंटों के खिलाफ अभियान छेड़ा है जो ऑटोमेटेड टूल्स का इस्तेमाल कर टिकट बुक करते हैं. इस काम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ली जा रही है. हाल ही में हुई जांच में लगभग 20 लाख अकाउंट्स को संदिग्ध पाया गया है, जिनकी आधार और अन्य दस्तावेजों से जांच की जा रही है.
केवल 1.2 करोड़ अकाउंट ही आधार जुड़े आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर इस समय करीब 13 करोड़ एक्टिव यूज़र हैं, लेकिन इनमें से केवल 1.2 करोड़ अकाउंट ही आधार से जुड़े हुए हैं. अब रेलवे बाकी के लगभग 11 करोड़ 80 लाख अकाउंट की विशेष जांच करेगा. जो अकाउंट संदिग्ध पाए जाएंगे, उन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा. रेलवे का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सिर्फ असली और जरूरतमंद यात्रियों को ही तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट मिले. इसलिए आधार लिंक्ड अकाउंट्स को बुकिंग के शुरुआती 10 मिनट में प्राथमिकता दी जाएगी. अगर आप भी तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, तो अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को जल्द से जल्द आधार से लिंक करवा लें, ताकि आप इस नई सुविधा का लाभ उठा सकें.
ये भी पढ़ें-