Indian Railways Crowd Management: होली और अन्य बड़े त्योहारों पर रेलवे स्टेशनों पर होने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रेलवे महाकुंभ 2025 में अपनाए गए सफल क्राउड मैनेजमेंट मॉडल का उपयोग करेगा. देश के 60 बड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त होल्डिंग एरिया, नए फुटओवर ब्रिज, सीसीटीवी निगरानी और डिजिटल कम्युनिकेशन सिस्टम जैसी आधुनिक व्यवस्थाएं की जाएंगी.

महाकुंभ 2025 में 45 दिन के दौरान 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे थे. इस दौरान 16780 ट्रेनों का संचालन कर 5 करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया गया. प्रयागराज रेलवे मंडल ने 9 रेलवे स्टेशनों पर एक खास भीड़ नियंत्रण योजना लागू की थी, जिससे भगदड़ जैसी घटनाओं को रोका जा सका. अब इसी मॉडल को होली और अन्य त्योहारों पर लागू किया जाएगा.

भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे का नया प्लान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि आनंद विहार, सूरत, उधना, पटना और नई दिल्ली समेत 60 स्टेशनों पर विशेष इंतजाम किए जाएंगे. प्रयागराज रेलवे मंडल के एसपीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि त्योहारों के दौरान महाकुंभ की तर्ज पर प्लेटफार्म पर भीड़ को नियंत्रित तरीके से भेजा जाएगा और भीड़ नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी.

इसके अलावा-

  • स्टेशनों पर अतिरिक्त होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा, जहां बिना आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को रोका जाएगा.
  • 20 फीट और 40 फीट चौड़े फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे ताकि यात्री सुरक्षित तरीके से एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जा सकें.
  • रेलवे पुलिस और कर्मचारियों को वॉकी-टॉकी और अनाउंसमेंट सिस्टम से लैस किया जाएगा, जिससे वे भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित कर सकें.
  • स्टेशन कंट्रोल टॉवर को अत्याधुनिक तकनीक से लैस किया जाएगा, जिससे यात्रियों को लाइव अपडेट दिए जा सकें.

होली पर स्टेशनों में प्रवेश रहेगा नियंत्रित

भारतीय रेलवे ने त्योहारों के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गाइडलाइन जारी की है:

  • आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को अलग गेट से प्रवेश दिया जाएगा ताकि वे भीड़ से बचकर सीधे प्लेटफार्म तक पहुंच सकें.
  • बिना टिकट या सामान्य श्रेणी के यात्रियों को होल्डिंग एरिया में रोक कर ट्रेन आने पर प्लेटफॉर्म पर भेजा जाएगा.
  • स्टेशन मास्टर को अधिकार दिया जाएगा कि वह भीड़ के अनुसार टिकट जारी करने की संख्या को नियंत्रित कर सकें.
  • रेलवे कर्मचारियों को पहचान के लिए विशेष आईडी कार्ड और यूनिफॉर्म दिए जाएंगे.

त्योहारों पर यात्रियों को मिलेगी राहत

भारतीय रेलवे हर साल होली, दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है, लेकिन स्टेशनों पर भारी भीड़ और अव्यवस्था के कारण यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. भगदड़ और अव्यवस्था की घटनाएं आम हो जाती हैं.

रेलवे का यह नया महाकुंभ मॉडल त्योहारों के दौरान यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव देगा. अब स्टेशनों पर अनियंत्रित भीड़ नहीं होगी, सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी और यात्री बिना किसी अव्यवस्था के अपनी ट्रेन तक पहुंच सकेंगे.

ये भी पढ़ें: UP Bihar Trains: यूपी-बिहार जाने वालों के लिए रेलवे ने दिया होली गिफ्ट, जानें कितनी चला दीं स्पेशल ट्रेन्स