Indian Railways made new rules for passengers: अगर आप ट्रेन के जरिए सफर करना पसंद करते हैं या किसी काम की वजह से भी रेल से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. रेलवे समय-समय पर अपने नियमों में बदलाव करता रहता है. लिहाजा ट्रेन के जरिए सफर करने वाले लोगों को भी इसकी जानकारी होना जरूरी है. रेलवे ने कुछ ऐसे नियम बनाए हैं जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके है. इसमें एक नियम यात्रियों की नींद से जुड़ा भी है.
एक न्यूज वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक रेलवे ने नए नियम लागू किए हैं. इसके मुताबिक अब आपके आसपास कोई भी सहयात्री तेज आवाज में मोबाइल पर बात नहीं कर सकता और न ही वह ऊंची आवाज में गाने सुन सकता है. यात्रियों की ओर से की गई शिकायत के बाद रेलवे ने यह नियम बनाया. इससे यात्रियों की नींद में ख़लल नहीं पड़ेगा. इन नियमों को नहीं मानने वालों के लिए कार्रवाई का भी प्रावधान है.
रेलवे के नए नियमों के अनुसार यदि किसी ट्रेन में यात्री की ओर से शिकायत करने पर उसका समाधान नहीं किया गया तो यह ट्रेन स्टाफ की जिम्मेदारी होगी. रेलवे मंत्रालय की तरफ से सभी जोन्स को यह आदेश जारी कर दिया गया है कि नियमों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए.
गौतलब है कि रेल मंत्रालय को अक्सर यात्रियों की शिकायत पहुंचती थी कि उनका सहयात्री तेज आवाज में मोबाइल पर गाने सुन रहा है. इसके अलावा एक शिकायत ऐसी भी मिली थी कि लोग ग्रुप में बैठकर ऊंची आवाज में बातें कर रहे हैं. वहीं लाइट जलाने और बुझाने को लेकर भी कई बार विवाद हुआ है. इसी वजह से मंत्रालय ने नए नियम बनाए हैं.