वाराणसी के अलग-अलग रेलवे स्टेशन से रोजाना लाखों की संख्या में यात्री एक शहर से दूसरे शहर के लिए सफर करते हैं. इस दौरान बनारस रेलवे स्टेशन और कैंट रेलवे स्टेशन को लेकर यात्रियों में अक्सर दुविधा की स्थिति रहती है. कई बार तो इन रेलवे स्टेशन के कोड को लेकर असमंजस में यात्रियों की ट्रेन तक छूट जाती है, लेकिन अब बनारस रेलवे स्टेशन का नया कोड लागू किया जाएगा जिससे यात्रियों को स्टेशन की पहचान करने में सहजता होगी.

Continues below advertisement

BSBS से बदलकर हो जाएगा BNRSABP लाइव को मिली जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर से वाराणसी के बनारस रेलवे स्टेशन का कोड BNRS होगा. इससे पहले इस स्टेशन से आवागमन करने वालों की ट्रेन की टिकट पर  BSBS अंकित रहता था. सबसे ज्यादा दुविधा यात्रियों को इसलिए भी होती थी, क्योंकि यहां से ही करीब 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन है जिसका कोड BSB है. बनारस रेलवे स्टेशन से बंगाल, बिहार समेत उत्तर भारत के विभिन्न शहरों के लिए दर्जनों ट्रेनें रोज चलती है. 

असमंजस के चलते लोगों की छूट जाती थी ट्रेन  ऐसे में कई बार तो यात्री इस कोड की दुविधा में दूसरे स्टेशन पर पहुंच जाते थे, जिसकी वजह से उनकी ट्रेन छूट जाती थी लेकिन अब यह असमंजस नहीं होगा और BNRS कोड को 1 दिसंबर 2025 से लागू कर दिया जाएगा.

Continues below advertisement

बनारस रेलवे स्टेशन को पहले मडुवाडीह स्टेशन के नाम से जाना जाता थाबनारस रेलवे स्टेशन अपनी स्वच्छता और व्यवस्थाओं को लेकर देश के बेहतरीन रेलवे स्टेशन में गिना जाता रहा है. जुलाई 2021 के पूर्व इस स्टेशन को मडुवाडीह स्टेशन के नाम से जाना जाता था. लेकिन इसे बनारस रेलवे स्टेशन का नाम दिया गया. अब स्टेशन का कोड BNRS तय किया गया है जो 1 दिसंबर से लागू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें

दुबई एयर शो हादसा: पिता रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर, पत्नी एयरफोर्स में अधिकारी, जानें शहीद पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की कहानी