Train Accidents: रेल मंत्रालय की ओर से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 10 सालों में रेल दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी का जिक्र किया है. मंत्रालय का कहना है कि 2004 से 2014 के बीच औसतन हर साल 171 ट्रेन दुर्घटनाएं होती थीं जो 2014 से 2024 के बीच घटकर 68 प्रतिवर्ष हो गई हैं. मंत्रालय के अनुसार यह कमी अलग-अलग सुरक्षा उपायों और तकनीकी सुधारों के कारण संभव हुई है.

रेलवे ने बताया कि पटरी से उतरना, टकराव, उपकरणों की विफलता और मानवीय कमियां दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण रहे हैं. 2014-15 में जहां 135 ट्रेन दुर्घटनाएं हुई वहीं 2023-24 में ये आंकड़ा घटकर 40 रह गया. दुर्घटनाओं के प्रति मिलियन ट्रेन किलोमीटर पर दुर्घटना दर भी 0.11 से घटकर 0.03 हो गई है जो सुरक्षा में बड़े सुधार का प्रतीक माना जा है.

हताहतों की संख्या में आई गिरावट

रेल मंत्रालय ने बताया कि 2004 से 2014 के बीच रेल दुर्घटनाओं में 904 लोगों की मौत हुई थी और 3155 लोग घायल हुए थे. वहीं 2014-2024 के बीच यह संख्या घटकर 748 मौतों और 2087 घायलों तक सीमित रह गई है. यह आंकड़े दर्शाते हैं कि यात्री सुरक्षा में सुधार हुआ है और हताहतों की संख्या में 60% तक की कमी दर्ज की गई है.

रेल  मंत्रालय ने भविष्य की योजनाओं पर भी बात की

मंत्रालय ने बताया कि पिछले वर्षों में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कई कदम उठाए गए हैं. इनमें आधुनिक तकनीक का उपयोग, ट्रैक मरम्मत, ट्रेनों में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम और उपकरणों की उन्नति जैसे उपाय शामिल हैं. मंत्रालय ने यह भी बताया कि भविष्य में रेल यातायात को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए नई योजनाएं बनाई जा रही हैं. इनमें ट्रैक निरीक्षण के लिए ड्रोन तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित निगरानी, और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली जैसी योजनाएं शामिल है. 

ये भी पढ़ें: France Politics: 60 साल के इतिहास में पहली बार फ्रांस में हुआ बड़ा उलटफेर, महज 3 महीने के भीतर गिर गई मिशेल बार्नियर की सरकार