Remarks On Prophet Mohammad: कुवैत (Kuwait) के डिपार्टमेंटल स्टोर पर भारतीय उत्पादों के खिलाफ लगाए गए नोटिस का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. वहीं एक अन्य वीडियो में भारतीय उत्पादों (Indian Products) को स्टोर से हटाया जा रहा है. इसे पैगम्बर मोहम्मद (Prophet Mohammad) के खिलाफ बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) की टिप्पणियों पर नाराजगी जताते हुए की गई कार्रवाई बताया जा रहा है. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार अल-अर्दिया को-ऑपरेटिव सोसाइटी स्टोर के वर्करों ने पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणियों के विरोध में भारतीय उत्पादों को स्टोर से हटा दिया है.


एक वीडियो में कुवैत सिटी के ठीक बाहर सुपरमार्केट में, चावल के बोरे, मसालों और मिर्च की अलमारियों को प्लास्टिक ढक दिया गया है. वहीं उन पर अरबी में लिखा है कि हमने भारतीय उत्पादों को हटा दिया है. भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान के बाद मुसलमानों ने जोरदार रोष प्रकट किया है. एबीपी न्यूज इन वीडियो की सत्यता को प्रमाणित नहीं करता. लेकिन वीडियो से इतना साफ है बीजेपी नेताओं की गैर-जिम्मेदार टिप्पणियों ने जहां भारत विरोधी तत्वों को बैठे-बैठाए मौका दे दिया है. सऊदी अरब, कतर और इस क्षेत्र के अन्य देशों के साथ-साथ काहिरा के अल-अजहर विश्वविद्यालय ने भी भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी की निंदा की है. 


ओआईसी ने कही ये बात


वहीं भारत के लिए कूटनीतिक मुश्किलें भी खड़ी कर दी है. ऐसे में केंद्र सरकार और खासतौर पर विदेश मंत्रालय का अमला अब ताबड़तोड़ नुकसान की भरपाई और रिश्तों की रिपेयरिंग में जुटा है. इसी बीच पाकिस्तान की मजबूत लॉबी वाले इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी के सचिवालय ने पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी नेताओं की टिप्पणियों का हवाला देते हुए भारत में मुस्लिम विरोधी माहौल बनाने की कोशिशों का नाम देने का प्रयास किया. दुनिया के 57 इस्लामिक देशों के इस संगठन ने हिजाब विवाद से लेकर अन्य मामलों का उल्लेख करते हुए भारत में मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जता दी. 


भारत ने दिया करारा जवाब


वहीं इस मामले पर भारत ने भी जोरदार जवाब दिया. भारत ने नूपुर शर्मा मामले पर आई इस्लामिक देशों के संगठन OIC की टिप्पणियों को विदेश मंत्रालय ने गैर जरूरी और छोटी सोच का बताया. विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साफ किया कि भारत सभी धर्मों का सम्मान करता है. एक धार्मिक व्यक्तित्व के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट और टिप्पणियां कुछ लोगों ने की. यह किसी भी रूप में भारत सरकार का नजरिया नहीं है. आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सम्बंधित संस्थाओं ने सख्त कार्रवाई की है.


नूपुर शर्मा को बीजेपी ने कर दिया है सस्पेंड


बता दें कि, पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादित टिप्पणी को लेकर भाजपा (BJP) ने बीते दिन पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था. इसके अलावा नवीन कुमार जिंदल को भी पार्टी से निकाला गया है. नवीन कुमार जिंदल, दिल्ली बीजेपी के मीडिया हेड हैं. ये पूरा मामला तब शुरू हुआ था जब 27 मई को नूपुर शर्मा ने एक निजी चैनल के डिबेट में हिस्सा लिया था. इस दौरान ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque Dispute) को लेकर हो रहे विवाद पर चर्चा की जा रही थी. डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी (Objectionable Remarks on Prophet Muhammad) कर दी थी. इसके बाद नूपुर की वीडियो वायरल हो गई और उन पर पैगंबर का अपमान करने का आरोप लगाया था. 


ये भी पढ़ें- 


Sidhu Moose Wala Case: मूसेवाला की हत्या के पीछे क्या फैन बनकर आए शख्स का है हाथ? सेल्फी लेने वाला गिरफ्तार 


Passenger Vehicle Sales Data: मई 2022 में कोरोना पूर्व साल मई 2019 से ज्यादा बिकी पैसेंजर गाड़ियां, पर टू व्हीलर सेल्स ने नहीं पकड़ी रफ्तार, जानें क्यों