S Jaishakar On Deportation: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत सरकार उन 295 लोगों की राष्ट्रीयता की जांच कर रही है, जो अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन की हिरासत में हैं. अमेरिकी सरकार ने इन लोगों को वापस भेजने के आदेश दिए गए हैं. विदेश मंत्री ने 13 मार्च को एक लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि जिन लोगों के भारतीय नागरिक होने की पुष्टि की जाएगी, केवल उनको ही निर्वासित किये जाने के लिए स्वीकार किया जाएगा. 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जनवरी 2025 से 13 मार्च के बीच कुल 388 भारतीयों को अमेरिका से भारत निर्वासित किया गया है. इसपर और जानकारी देते हुए विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने सदन को बताया कि 2009 से अब तक कुल 15,952 भारतीयों को अमेरिका की ओर से निर्वासित किया गया है. 2019 में सबसे ज़्यादा 2,042 भारतीयों को निर्वासित किया गया.

अमेरिकी अधिकारियों के सामने रखी बेड़ियों वाली बात

विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि भारतीय पासपोर्ट के साथ अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे कुल प्रवासियों की संख्या के बारे में भारत सरकार के पास अमेरिकी सरकार से कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी अधिकारियों के सामने अपनी चिंता रखी है कि कैसे निर्वासित किये गए लोगों, खासतौर से महिलाओं को 5 फरवरी को आए विमान में बेड़ियों में जकड़ा गया था. वहीं 15 और 16 फरवरी को भारत आए विमानों में किसी महिला और बच्चे को नहीं रोका गया था, इसकी पुष्टि भारतीय एजेंसियों ने निर्वासित लोगों के आने के बाद उनसे पूछताछ करने के बाद की थी.

महिलाओं को बेड़ियां लगाने पर क्या बोले एस जयशंकर?

विदेश मंत्री ने अपने जवाब में नवंबर 2012 की मानक संचालन प्रक्रिया का भी हवाला दिया, जिसका पालन ICE करता है, जो अधिकारियों को निर्वासित लोगों पर प्रतिबंध लगाने की अनुमति देता है. उन्होंने बताया, "महिलाओं और नाबालिगों को आमतौर पर बेड़ियां नहीं लगाई जाती हैं, लेकिन निर्वासन उड़ान के प्रभारी उड़ान अधिकारी का इस मामले में अंतिम निर्णय होता है." 

अंतिम 55 को पनामा के रास्ते लाया गया भारत

फरवरी और मार्च 2025 में अमेरिका से निर्वासित 388 भारतीयों में से 333 को तीन सैन्य विमानों से सीधे अमेरिका से भारत निर्वासित किया गया था, जबकि 20 फरवरी से 2 मार्च के बीच निर्वासित किए गए 55 लोगों को अमेरिका ने कमर्शियल विमानों से पनामा के रास्ते निर्वासित किया. 

यह भी पढ़ें- 'नवंबर में की शादी, दिसंबर में रहने लगा था अलग', सोना तस्करी मामले में रान्या राव के पति का कोर्ट में दावा