नई दिल्ली: भारत सरकार ने नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की रिहाई की कोशिशें तेज कर दी हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त गौगम बंबावाले भारत सरकार की तरफ से चार मांगें लेकर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के आला अफसरों से मिलेंगे.

आज भारत ने पाकिस्तान के डिप्टी उच्चायुक्त को गृह मंत्रालय में तलब कर डिमार्श किया है. भारत ने कुलभूषण जाधव मामले में कड़ी आपत्ति जताई है. भारत ने अपनी चार मांगों की जानकारी भी दी.

क्या हैं भारत की चार मांगे? पहली मांग- कुलभूषण जाधव का केस लड़ने के लिए भारत को वकील नियुक्त करने दिया जाए. दूसरी मांग- इस पूरे मामले में पाकिस्तान में जो भी कार्यवाही हो रही है उसके प्रमाणित दस्तावेज सौंपे जाएं. तीसरी मांग- कुलभूषण जाधव के परिवार को उनसे मिलने दिया जाए. पाकिस्तान कुलभूषण के परिवार का वीजा मान्य करे. चौथी मांग- कुभूषण के स्वास्थ्य को लेकर भी भारत सरकार ने पाकिस्तान से जानकारी मांगी है.

कुलभूषण मामले पर बेहद गंभीर है भारत सरकार कुलभूषण मामले को भारत सरकार बेहद गंभीरता से ले रही ही है. इसी के चलते एक दिन में देश में और पाकिस्तान में भी इसे लेकर लगातार एक्शन में दिख रही है. आज शाम पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त खुद इन मांगों को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के आला अधिकारियों के सामने रखेंगे.