Pakistan On Indian Army: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pakistan Occupied Kashmir) पर भारतीय सेना के बयान से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने पाकिस्तान से कश्मीर को "वापस लेने" वाले बयान पर आपत्ति जताई है. पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी कर कहा, "आजाद जम्मू और कश्मीर के संबंध में एक उच्च पदस्थ भारतीय सेना अधिकारी का अनुचित बयान भारतीय सशस्त्र बलों की भ्रमपूर्ण मानसिकता को दिखाता है."

ट्वीट्स की एक सीरीज़ में, डीजी आईएसपीआर ने कहा कि भारतीय सेना के अधिकारी की टिप्पणी भ्रामक है. तथाकथित "लॉन्च-पैड" और "आतंकवादियों" के निराधार आरोप से वे हमारा ध्यान भटकाना चाहते हैं.

'पाकिस्तानी सेना स्थिरता की समर्थक है'

डीजी आईएसपीआर ने कहा, "भारतीय जनरल ऑफिसर के बुलंद दावे और वास्तविक महत्वाकांक्षा बौद्धिक रूप से अपमानजनक है. पाकिस्तानी सेना अच्छे के लिए एक ताकत है और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की समर्थक है. शांति की यह इच्छा हमारे क्षेत्र के खिलाफ किसी भी दुस्साहस या आक्रामकता को विफल करने की हमारी क्षमता और तैयारी से मेल खाती है."

'POK पर सरकार के आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार'

भारत के उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि भारतीय सेना पीओके को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार है. लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा, "जहां तक ​​भारतीय सेना का संबंध है, वह भारत सरकार के दिए गए किसी भी आदेश को पूरा करेगी. जब भी इस तरह के आदेश दिए जाएंगे, हम इसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे." उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद से जुड़े आरोप भी लगाए.

चिनार कॉर्प्स के कमांडर ने भी कही थी ये बात

इससे पहले, 1 नवंबर को चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला ने पीओके पर भारतीय सेना के रुख को साफ किया था. उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह के POK पर दिए संकेत के बाद भारतीय सेना "कार्रवाई के लिए पूरी तरह से तैयार" है. लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला ने कहा, 'भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है और हम सरकार के आदेश पर किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार हैं."

ये भी पढ़ें- Sneha Murder Case: यूपी में भी श्रद्धा जैसा मर्डर केस, सीतापुर में पत्नी की हत्या करके लाश टुकड़ों में काटकर फेंकी