India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच आज सीजफायर खत्म होने की अटकलों को भारतीय सेना ने खारीज कर दिया है. इसके साथ ही आज डीजीएमओ स्तर की बातचीत को लेकर भी सेना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय सेना ने कहा, "आज डीजीएमओ स्तर की कोई बातचीत निर्धारित नहीं है. जहां तक 12 मई को डीजीएमओ की बातचीत में तय किए गए सीजफायर को जारी रखने का सवाल है तो इसकी कोई एक्सपायरी डेट नहीं है." ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी. पाकिस्तान की तरफ से लगातार ड्रोन और मिसाइलों से भारत के शहरों में हमले किए जा रहे थै, जिसका भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही थी. भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम को सीजफायर समझौता हुआ था, जिसके बाद 12 मई को दोनों देशों के DGMO की बातचीत हुई थी, जिसमें सीजफायर को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए थे.
सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान ने किया हमला
10 मई को सीजफायर के महज चार घंटे बाद पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर हमला किया, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की. इससे पहले भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर बड़ा फैसला लिया था. सरकार ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि भविष्य में कोई भी आतंकी घटना भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी. पीएम मोदी ने भी साफ किया है कि यदि पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद को बढ़ावा दिया गया तो भविष्य में कोई बातचीत नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें-