Indian Army PC: जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सेना ने शोपियां और त्राल में 6 आतंकी मार गिराए हैं. इसके साथ ही घाटी में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया. इस बात की जानकारी भारतीय सेना ने शुक्रवार (16 मई, 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी. इस दौरान जीओसी वी फोर्स के मेजर जनरल धनंजय जोशी, कश्मीर के आईजीपी वी. के. बिरदी और सीआरपीएफ ऑप्स के आईजी मितेश जैन मौजूद रहे. 

आईजीपी वीके बिरदी ने बताया कि पिछले एक महीने में सुरक्षा की समीक्षा हुई और बड़े ताल-मेल के चलते दो बड़े ऑपरेशन हुए. इसमें बड़ी कामयाबी मिली. सभी सुरक्षा बलों के तालमेल के चलते ही त्राल और कैलर में 6 आतंकी मारे गए. पहलगाम हमले के बाद सेना ने विशेष इलाकों में स्पेशल ऑपरेशन चलाए गए और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फ के पिघलने के साथ ही यहां ऑपरेशन शुरू हुए और कैलर में ऐसी ही एक टीम ने अपर इलाके में ऑपरेशन चलाया. 

अलग परिस्थितियों में चलाए गए ऑपरेशन

त्राल में एक बिल्कुल अलग परिस्थिति में ऑपरेशन चलाया गया, जहां आतंकी घर बदल-बदल कर फायरिंग कर रहे थे. आम नागरिकों को बचा कर आतंकियों को मार गिराया. मरने वाले आतंकियों में शाहिद कुट्टाय भी शामिल है, जो सरपंच और जर्मन पर्यटक की हत्या में शामिल था. उसका दूसरा साथी प्रवासी मजदूरों की हत्या में शामिल था. 

स्थानीय लोगों की मदद से लड़ी जा रही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई

सीआरपीएफ आईजी ने कहा कि मैं सफल ऑपरेशन के लिए जवानों को बधाई देता हूं और दोनों ऑपरेशन जवानों के पेशेवर सहयोग का नतीजा थे. कश्मीर को आतंक मुक्त बनाने के लिए इस समन्वित आतंकवाद विरोधी अभियान को जारी रखा जाएगा और यह स्थानीय आबादी के सहयोग से हासिल किया जाएगा. स्थानीय लोग ही हमें जानकारी देते हैं, उसी के हिसाब के ऑपरेशन को अंजाम दिया जाता है. 

ये भी पढ़ें: कर्नल सोफिया कुरैशी की ससुराल पर हमले की फर्जी पोस्ट भारत के बाहर से की गई, पुलिस बोली- वो कनाडा के...