Indian Army Soldier Martyered in Encounter : भारतीय सुरक्षाबलों ने शुक्रवार (11 अप्रैल) को जम्मू के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान आंतकवादियों की भारत में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक जवान को गोली लग गई. उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

भारतीय सेना ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, “सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर इन कमांडिंग और सभी रैंक के अधिकारी 9 पंजाब के बहादुर सब-कर्नल कुलदीप चंद के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं. उन्होंने शुक्रवार (11 अप्रैल, 2025) की रात को जम्मू के सुंदरबनी के केरी-बटल क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ विरोधी अभियान का बहादुरी से नेतृत्व करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी. उनकी टीम की वीरता और सब-कर्नल कुलदीप के सर्वोच्च बलिदान ने आतंकवादियों की घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया. हम इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़े हैं.”

LOC पर हरकत देखकर सेना ने ऑपरेशन किया था शुरू

सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि सुंदरबनी सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर तैनात भारतीय सेना के जवानों को केरी बटल सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से कुछ हरकत दिखी. भारतीय सेना ने सीमा पर लगे उपकरणों की मदद से देखा तो पता लगा कि कुछ पाकिस्तानी घुसपैठिए भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे भारतीय सेना ने ऑपरेशन शुरू किया.

सब-कर्नल कुलदीप चंद ने संभाली थी ऑपरेशन की कमान

भारत में घुसपैठ की फिराक में इन आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेवा के इस ऑपरेशन की कमान कुलदीप ने संभाली. सीमा पर रात के समय दोनों तरफ से गोलीबारी हुई, जिसमें कुलदीप घायल हुए और उन्हें उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया. सूत्र ने बताया कि इलाज के दौरान ही कुलदीप ने देश के नाम सर्वोच्च बलिदान दिया. कुलदीप के पार्थिव शरीर को जम्मू के अखनूर में श्रद्धांजलि दी जाएगी, इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा.