Operation Sindoor: जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने ले लिया है. भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 अप्रैल, बुधवार की रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित मुजफ्फराबाद में स्ट्राइक की और 9 ठिकानों को तबाह कर दिया.

Continues below advertisement


भारतीय सशस्त्र बलों की इस कार्रवाई पर सेना के सोशल मीडिया हैंडल से लिखा गया- न्याय हुआ. जय हिंद!


रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा?
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा- कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया.


मंत्रालय ने कहा कि कुल मिलाकर, नौ (9) स्थलों को निशाना बनाया गया है. हमारी कार्रवाई केंद्रित, प्रकृति में उकसाने वाली नहीं रही है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन के तरीके में काफी संयम दिखाया है. ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.  बुधवार दिन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.


22 अप्रैल को क्या हुआ था?
बता दें 22 अप्रैल को पहलगाम में 5-6 आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया. मारे जाने वालों में वायुसेना के एयरमैन समेत आईबी के अधिकारी भी थे. 


चश्मदीदों का दावा है कि मारने से पहले आंतकियों ने धर्म पूछा. आतंकियों में से एक ने महिला से यह भी कहा था तुम्हें नहीं मारूंगा, जाकर मोदी को बता देना.


इस आतंकी हमले के बाद एक ओर जहां पीएम मोदी अपना विदेश दौरा रद्द करके वापस आए तो वहीं अगले ही दिन सिंधु जल संधि को निलंबित करने समेत कई अहम फैसले लिए गए थे.